भारत के आधिकारिक दौरे पर आए इजराइल के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री बेन्जामिन गॉन्ज ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और इज़राइल के बीच रक्षा सहयोग में आई तेज़ी की प्रगति की समीक्षा की। श्री मोदी ने इजरायल की रक्षा कंपनियों को भारत में विकास और सह-उत्पादन के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें इजराइल के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री बेन्जामिन गॉन्ज से मिलकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि भारत और इज़राइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे हो गये हैं और संयुक्त अनुसंधान, विकास और उत्पादन के साथ हमारे रक्षा सहयोग का विविधता के साथ विस्तार हो रहा है। श्री गॉन्ज ने एक ट्वीट में कहा कि भारत और इज़राइल के बीच 30 साल के उत्कृष्ट संबंध हैं और बैठक में आपसी संबंधों के विस्तृत आयाम की समीक्षा करने और दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर मिला। (Aabhar Air News)