केन्‍द्र ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्‍ट्र सरकार से कोविड के शीघ्र और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय लागू करने को कहा है। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कोविड संक्रमितों की बढ़ रही संख्‍या को देखते हुए इन पांच राज्‍यों को पत्र लिखा है। पत्र में श्री भूषण ने कहा है कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्‍ती से पालन किया जाये। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने राज्‍यों को परीक्षण, पहचान, उपचार, टीकाकरण जारी रखने के साथ-साथ एहतियाती उपाय, नए संक्रमित क्षेत्रों की निगरानी और पर्याप्‍त जांच पर ध्‍यान केन्द्रित करने की सलाह दी है। 
श्री भूषण ने बताया कि पिछले 3 महीने में भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है लेकिन पिछले एक सप्ताह से संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। (Aabhar Air News)