गृहमंत्री अमित शाह ने कल नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल थे।
श्री शाह ने पिछले महीने भी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकें की थीं। उन्होंने सुरक्षा बलों और पुलिस बल को आतंकवाद की रोकथाम के लिये सक्रिय और समन्वित कार्रवाई का निर्देश दिया था। श्री शाह ने कहा था कि सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के सफाये के लिए सीमापार से घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश लगाना होगा। (Aabhar Air News)