विभिन्न राज्यों से राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में इकतालीस उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं। कल शाम नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद संबंधित राज्य के निर्वाचन अधिकारियों ने इन उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। नवनिर्वाचित उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश से ग्यारह, तमिलनाडु से छह, बिहार से पांच, आंध्रप्रदेश से चार, मध्यप्रदेश और ओडिशा से तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड से दो-दो और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें उत्तर प्रदेश से आठ, बिहार और मध्य प्रदेश से दो-दो और झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट शामिल है।
कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गये हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी निर्वाचित हुए हैं। इन्हें समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुना गया।
महाराष्ट्र की छह, राजस्थान और कर्नाटक में चार-चार और हरियाणा की दो सीटों सहित अब राज्यसभा की कुल 16 सीटों के लिए दस जून को चुनाव होगा और परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। (Aabhar Air News)