केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत स्वास्थ्य देखभाल को 'सेवा' मानता है और प्रशिक्षित तथा सक्षम जनशक्ति के माध्यम से दुनिया को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डॉ0 मांडविया ने कल पत्र सूचना कार्यालय, दूरदर्शन और आकाशवाणी के अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों को वर्चुअल रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही। 

श्री मांडविया ने कहा कि भारत चिकित्सा पर्यटन के माध्यम से न केवल 'हील इन इंडिया' यानी भारत में उपचार उपलब्ध करवा रहा है बल्कि 'हील बाइ इंडिया' के माध्यम से भारतीय चिकित्सक वैश्विक स्तर पर भी सेवा कर रहे हैं।
श्री मांडविया ने बताया कि भारत ने कोविड महामारी के दौरान एक सौ पचास से अधिक देशों को मूल्यों में वृद्धि किए बिना दवाओं की आपूर्ति की और एक सौ से अधिक देशों को कोविड टीके भी उपलब्ध कराये। (Aabhar Air News)