भारतीय जनता पार्टी ने एक समुदाय विशेष पर विवादस्पद टिप्पणियों के लिए पार्टी के दो नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा ने पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलम्बित कर दिया है और दिल्ली इकाई मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है।
पार्टी की केन्द्रीय अनुशासनिक समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने एक पत्र में बताया कि सुश्री नुपूर शर्मा ने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बयान दिया जो भाजपा के संविधान का खुला उल्लंघन है।
दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने श्री जिंदल को जारी निष्कासन पत्र में कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये साम्प्रदायिक एकता को ठेस पहुंचाई, जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है।
इससे पहले कल पार्टी ने कहा था कि वह किसी धर्म या संप्रदाय का अपमान करने वाली या उसे नीचा दिखाने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है। भाजपा महासचिव अरूण सिंह ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पार्टी कभी भी ऐसे लोगों या विचारों को प्रोत्साहित नहीं करती। श्री सिंह ने एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म गुरू के अपमान की कड़ाई से निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म को यहां फलने-फूलने का अवसर मिला है। भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को किसी भी धर्म में आस्था रखने का अधिकार देता है। भाजपा महासचिव ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भारत को एक ऐसा देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जहां सभी सम्मान और गरिमा के साथ रह सकें तथा देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित रहते हुए विकास का लाभ उठा सकें। (Aabhar Air News)