जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादियो सहित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के तीन आतंकवादी मारे गये।
एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो आतंकी आज सुबह कुपवाड़ा जिले के चकतारास कांडी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया। लशकरे तैयबा के दूसरे पाकिस्तानी आतंकवादी को बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया।
कल शाम सोपोर के जलूरा क्षेत्र के पानीपोरा जंगलों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के छिपे होने का सुराग मिलने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। 
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मिले कागजातों के आधार पर मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान में लाहौर के हंजाला के रूप में हुई है। उसके पास से ए.के. राइफल, कारतूस और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
कश्मीर जोन की पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से बताया कि दो विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से भाग निकले। अंतिम समाचार मिलने तक आतंकवादियों की तलाश जारी थी। (Aabhar Air News)