भारत-मध्‍य एशिया संवाद आज नई दिल्‍ली में शुरू होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिन के इस संवाद की मेजबानी करेंगे। किर्गिज गणराज्‍य के विदेशमंत्री रसलान कजाकबायेव और ताजिकिस्‍तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरिद्दीन कल नई दिल्‍ली पहुंचे।
श्री मुहरिद्दीन आज डॉ. जयशंकर से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और कल भारत-मध्‍य एशिया संवाद में शामिल होंगे।
उज्‍बेकिस्‍तान के विदेश मंत्री अब्‍दुलअजीज कामिलोव, तुर्कमेनिस्‍तान के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव और कजाख्‍स्‍तान के विदेश मंत्री मुख्‍तार तिलेउर्बदी आज नई दिल्‍ली पहुंचेंगे।
इस तीसरे वार्षिक संवाद में भारत और मध्‍य एशियाई देशों के बीच संबंध और मजबूत करने पर चर्चा होने की संभावना है। व्‍यापार, संपर्क और विकास सहयोग पर मुख्‍य रूप से बल दिया जाएगा। परस्‍पर हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विदेश मंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है।
दूसरा भारत-मध्‍य एशिया संवाद पिछले वर्ष अक्‍तूबर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से हुआ था। पिछले कुछ वर्षों से भारत और पांच मध्‍य एशियाई देशों के बीच संपर्क बढा है। भारत-मध्‍य एशियाई देशों को भी अपना पडोसी मानता है। डॉ. जयशंकर इस वर्ष कजाख्‍स्‍तान, किर्गिज गणराज्‍य, ताजिकिस्‍तान और उजबेकिस्‍तान गए थे। तुर्कमेनिस्‍तान के विदेश मंत्री से भी अक्तूबर में उनकी मुलाकात हुई थी।
इस संवाद का आयोजन भारत और मध्‍य एशियाई देशों के बीच मैत्री, विश्‍वास और परस्‍पर संबंध विकसित करने का माध्‍यम है। (Aabhar Air News)