वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन वित्‍त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्‍सव के ऐतिहासिक साप्‍ताहिक समारोह के दौरान आज सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड का शुभारंभ करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल वित्‍त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के ऐतिहासिक सप्‍ताह समारोहों का आरंभ किया था।
सिंगल नोडल एजेंसी डैशबोर्ड सार्वजनिक वित्‍तीय प्रबंधन सुधारों की दिशा में 2021 में आरंभ किया गया था। इसका उद्देश्‍य केन्‍द्र सरकार से प्रायोजित योजनाओं के लिए धन जारी करने और उसके उपयोग की निगरानी करना है। अब प्रक्रिया संशोधित कर दी गई है जिसे एसएनए मॉडल कहा जाता है। इसके अंतर्गत प्रत्‍येक राज्‍य को हरेक योजना के लिए एक सिंगल नोडल एजेंसी की पहचान और निर्धारण करना आवश्‍यक है। किसी राज्‍य को किसी योजना विशेष में दी जाने वाली सभी धनराशि बैंक खाते में जाएगी और अन्‍य सभी कार्यदायी संस्‍थाएं इसी खाते से खर्च करेंगी।
एसएनए मॉडल राज्‍यों को केन्‍द्र प्रायोजित योजनाओं की धनराशि का समय पर आबंटन करना सुनिश्चित करता है। इस मॉडल को कारगर ढंग से लागू करने  के लिए केन्‍द्र प्रायोजित योजनाओं की धनराशि के उपयोग की कारगर ढंग से निगरानी की जाती है। इस प्रकार यह मॉडल सरकार के नकद प्रबंधन को बेहतर बनाता है।

(Aabhar Air News)