स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब इसके नागरिक स्‍वस्‍थ होंगे।आज नई दिल्‍ली में विश्‍व खादय सुरक्षा दिवस समारोह को सम्‍बोधित करते हुए डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि स्‍वस्‍थ नागरिक एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में किफायती स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराई हैं।
इस अवसर पर डॉक्‍टर मांडविया ने आयुर्वेद आहार का लोगो भी जारी किया।

डॉ० मांडविया ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में देश में स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय विकास हुआ है। उन्‍होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा और स्‍वस्‍थ खान-पान को सुनिश्चित करने में राज्‍य महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि एक स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के बनाने में सभी नागरिकों की भूमिका होती है।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा और भारतीय मानक प्राधिकरण-एफ.एस.एस.ए.आई. के चौथे राज्‍य खाद्य सुरक्षा सूचकांक-एस.एफ.एस.आई. का भी विमोचन किया। इसका उद्देश्‍य राज्‍यों में खाद्य सुरक्षा के पांच मानकों के बारे में क्रियाकलापों का पता लगाना है। श्री मांडविया ने कहा कि इस सूचकांक से नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार उपलब्‍ध कराने में मदद मिलेगी। (Aabhar Air News)