गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान जनजातीय समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान परिसर में नवनिर्मित राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ये बात कही। श्री शाह ने कहा कि यह संस्थान दस करोड रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनजातीय समुदाय के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं और यह संस्थान नीतियां बनाने में सरकार की मदद करेगा। (Aabhar Air News)