राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में विजिटर्स कॉन्फ्रेंस, 2022 की मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास की विभिन्न श्रेणियों में विजिटर अवार्ड, 2020 प्रदान करेंगे।
दो दिन के इस सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श होगा और प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उच्च शिक्षण संस्थानों की अंतर्राष्ट्रीय रैकिंग, शिक्षा- उद्योग और नीति निर्माताओं तथा शिक्षा और अनुसंधान के बीच समन्वय जैसे विषय विचार-विमर्श में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति 161 केन्द्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के विजिटर हैं। इन संस्थानों के प्रमुखों के अलावा शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी सम्मेलन में भाग लेंगे। (Aabhar Air News)