नई दिल्ली | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021, कोविड मानकों के अनुपालन के साथ 11 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि 47 हजार से अधिक विद्यार्थियों के चयन के लिए लगभग 11 हजार से अधिक केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2021-22 सत्र के लिए कक्षा-छह में प्रवेश के लिए चयन होगा।

S-AIR