देवी दुर्गा की आराधना का नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव आज से धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरु गया है। नवरात्रि के दौरान मॉं दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। पहले दिन देवी दुर्गा की शैल पुत्री के रूप में उपासना होती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने ट्वीट में कहा है कि आगामी दिन जगत जननी मॉं की आराधना में स्वयं को समर्पित करने के लिये हैं। प्रधानमंत्री ने कामना की कि नवरात्रि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और संपन्नता लायेगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने ट्वीटर पर मॉं शैलपुत्री को समर्पित स्तुति साझा की।
नवरात्रि के साथ ही देश में त्यौहारों का मौसम शुरु हो जाता है। इसे देखते हुए प्रसार भारती नेटवर्क विशेष शो, लाइव कवरेज और अन्य कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। इस दौरान दूरदर्शन और आकाशवाणी से कई आकर्षक कार्यक्रमों सहित भक्ति और मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा।
पूरे देश में आकाशवाणी के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से नवरात्रि विशेष कवरेज और विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों का प्रसारण होगा।
नवरात्रि के दौरान दूरदर्शन देशभर के विभिन्न स्थानों से लोगों को दुर्गा पूजा और आरती का लाइव प्रसारण करेगा। लोग दूरदर्शन पर अयोध्या की रामलीला का सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं।
इस अवसर पर रामानंद सागर निर्मित धारावाहिक रामायण डीडी नेशनल पर अगले 10 दिन तक फीचर फिल्म के रूप में दिखाया जाएगा। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पटि ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। लोगों से कहा गया है कि वे रामायण प्रसारण का ब्योरा जानने के लिए डीडी नेशनल और प्रसार भारती हैंडल पर बने रहें।
दिल्ली के छतरपुर मंदिर, विजयवाड़ा से कनक दुर्गा देवी की कुमकुम पूजा और अलंकारम और दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आकाशवाणी और दूरदूर्शन से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम NewsOnAir ऐप और यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध होंगे।
जम्मू-कश्मीर के रिसायी जिले में श्री माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा में भी नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है। जम्मू का पर्यटन विभाग, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से 15 अक्तूबर तक नवरात्र का आयोजन कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1996 में नवरात्र त्योहार का आयोजन शुरू किया गया था।