राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई पीठ ने रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के FM रेडियो कारोबार बिग 92.7 FM के लिए सैफायर मीडिया के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। योजना के अनुसार, सफायर मीडिया सुरक्षित और परिचालन लेनदारों को 261 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, जबकि कुल 947.5 करोड़ रुपये का दावा किया गया है। रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के स्वामित्व वाला बिग FM फरवरी 2023 से दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रहा है। कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) को 2016 के दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत शुरू किया गया था, और रोहित मेहरा को समाधान पेशेवर के रूप में नियुक्त किया गया था।