उत्‍तर कोरिया ने आज सवेरे अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर कम दूरी की मिसाइल दागी है। इससे पहले इस महीने इसने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था।
उत्‍तर कोरिया के राजदूत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में कहा था कि कोई भी देश आत्‍मरक्षा  और मिसाइलों के परीक्षण के अधिकार को इंकार नहीं कर सकता है।
दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन ने उत्‍तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की जांच करने के लिए सियोल के राष्‍ट्रीय सुरक्षा काउंसिल को आदेश दिए हैं ताकि उत्‍तर कोरिया की सोच का पता लगाया जा सके।

कुछ दिन पहले उत्‍तर कोरिया दक्षिण कोरिया के साथ वार्ता करने को तैयार हुआ था। अमरीका की सेना ने एक बयान में कहा है कि मिसाइल परीक्षण के बारे में पता था लेकिन इससे अमरीका के सैनिकों और इसके सहयोगियों को तत्‍काल कोई खतरा नहीं है।
जापान मीडिया के हवाले से रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह परीक्षण बैलिस्टिक  हो सकता है जिसपर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।