संस्कृति मंत्रालय ने विश्व धरोहर समिति की बैठक के 46वें सत्र की तैयारियों के साथ प्रोजेक्ट PARI (पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया) शुरू किया है। विश्व धरोहर समिति की बैठक का 46वां सत्र 21-31 जुलाई तक नई दिल्ली में होगा। प्रोजेक्ट PARI (पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल, जिसे ललित कला अकादमी और नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट द्वारा निष्पादित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आधुनिक विषयों और तकनीकों को शामिल करते हुए हजारों साल की कलात्मक विरासत (लोक कला/लोक संस्कृति) से प्रेरणा लेने वाली लोक कला को सामने लाना है।