नई दिल्ली | संसद के दोनों सदनों में आज दूसरे दिन पेगासेस जासूसी सहित विभिन्‍न मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक और राज्‍यसभा की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्‍थगित करनी पडी। लोकसभा की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके पार्टी और अन्‍य सदस्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्‍य लोगों की कथित जासूसी के आरोपों के मुद्दे पर सदन के बीचोंबीच आ गए। विपक्षी सदस्‍यों ने कथित जासूसी और अन्‍य मुद्दों के संबंध में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिये थे। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्‍य भी विशाखापत्‍तनम इस्‍पात संयंत्र के निजीकरण का मुद्दा उठा रहे थे। हंगामा जारी रहने पर लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी। 


पहले स्‍थगन के बाद राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्‍य दलों के सदस्‍यों ने पेगासेस जासूसी और अन्‍य मुद्दों पर दिए गए अपने स्‍थगन प्रस्‍तावों पर जोर दिया और सदन की बीचोंबीच आ गए। राष्‍ट्रीय जनता दल, शिवसेना, वामदलों और अन्‍य विपक्षी सदस्‍य भी अपनी मांगे उठा रहे थे। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्‍यों ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग की।