@narendramodi (FILE PIC)

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल से एक दिन के दौरे पर महाराष्‍ट्र के पुणे शहर जाएगें। श्री मोदी दगडूसेठ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री को लोकमान्‍य तिलक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। तिलक स्‍मारक मंदिर न्‍यास ने लोकमान्‍य तिलक की विरासत के सम्‍मान में 1983 में यह पुरस्‍कार शुरू किया था। यह पुरस्‍कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्‍होंने देश की प्रगति और विकास के लिए उल्लेखनीय और असाधारण काम किया है। एक अगस्‍त को लोकमान्‍य तिलक की पुणयतिथि पर हर वर्ष यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है। श्री मोदी, यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले 41वें व्‍यक्ति होंगे। इससे पहले यह पुरस्‍कार डॉ. शंकरदयाल शर्मा, प्रणब मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, एन.आर. नारायण मूर्ती, डॉ. ई. श्रीधरन जैसी नामी हस्तियों को दिया जा चुका है।


(Aabhar Air News)