प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एशियाई खेलों में शामिल खिलाड़ियों से आज नई दिल्‍ली में बात करेंगे। वे खिलाड़ियों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में असाधारण उपलब्धि के लिए और भावी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम आयोजित किया है।

 

भारत ने एशियाई खेलों में 28 स्‍वर्ण सहित कुल 107 पदक जीते। यह पदकों की कुल संख्‍या के मामले में एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलाडियों के प्रेरक प्रदर्शन ने इतिहास रचा और देशवासियों के दिलों में गर्व की भावना भरी। इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों में शामिल भारतीय खिलाडी, उनके कोच, भारतीय ओलिम्पिक संघ के अधिकारी और राष्‍ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 



(Aabhar Air News)