प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन के उत्तराखण्ड दौरे पर आज सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। अपने दौरे की शुरूआत श्री मोदी ने जिले के जोलिंगकोंग स्थित पार्वती कुण्ड में पूजा अर्चना से की। इस दौरान आध्यात्मिक रंग में रंगे श्री मोदी डमरू, घंटा और शंख बजाते नजर आए। इसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ बातचीत की और स्थनीय उत्पादों की शिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने गुंजी में सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस- आई.टी.बी.पी और सीमा सडक संगठन- बी.आर.ओ के जवाने के साथ बातचीत भी की। यहां से प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। श्री मोदी आज दोपहर में पिथौरागढ़ से राज्य के लिए लगभग चार हजार दो सौ करोड़ रुपये लागत की 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान उनका एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है।




(Aabhar Air News)