प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में आयोजित समारोह में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को राष्‍ट्र को समर्पित किया।


इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आज से नवरात्र का पर्व शुरू होने का उल्‍लेख किया। आज का दिन उनके लिए महत्‍वपूर्ण होने का जि़क्र करते हुए प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 20 साल पहले इसी दिन उन्हें जन सेवा करने की एक नई जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करते रहने का उनका सफर कई दशकों से चल रहा है, लेकिन 20 साल पहले आज ही दिन उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक नई जिम्मेदारी मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह संयोग है कि उत्तराखंड का गठन होने के कुछ ही महीनो बाद गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्‍पना भी नहीं की थी कि वे लोगों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ने देश और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है।

Source : AINR