प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार सार्थक चर्चा और सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर देने के लिए तैयार है। सत्र से पहले संवाददाताओं के साथ बातचीत में श्री मोदी ने सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से सदन में कठिन से कठिनतम प्रश्‍न पूछने का आग्रह किया। उन्‍होंने सभी सदस्‍यों से संसद सत्र के दौरान सकारात्‍मक चर्चा पर ध्‍यान केन्द्रित करने को कहा। प्रधानमंत्री ने सरकार को जवाब देने के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल उपलब्‍ध कराये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि  यह लोकतंत्र को बढ़ावा देगा, लोगों के विश्वास को मजबूत करेगा और विकास की गति में सुधार करेगा। श्री मोदी ने सभी से कोविड दिशानिर्देशों के पालन में सहयोग की अपील की। उन्‍होंने सभी सांसदों से कल शाम का समय मांगा उन्‍होंने कहा कि वे कोविड महामारी से संबंधित विस्‍तृत जानकारी साझा करना चाहते हैं।

देश में टीका लगाए गए लोगों को बाहुबली बताते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि 40 करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली है। उन्होंने कहा कि महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और सरकार संसद में इस पर सार्थक चर्चा चाहती है।