रूस ने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से कल जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेवेरोडविंस्क पनडुब्बी से बेरेंट सागर में छद्म लक्ष्यों पर दो जिरकोन क्रूज मिसाइल दागे गए। पहले सतह से जिरकोन की मारक क्षमता का परीक्षण किया गया और फिर व्हाइट सी में जलमग्न स्थिति से एक और मिसाइल छोड़ा गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नई पीढ़ी की इस अस्त्र प्रणाली की सराहना करते हुए कहा है कि जिरकोन ध्वनि से नौ गुना अधिक रफ्तार से उड़ान में सक्षम है और एक हज़ार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है।