राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन को रद्द करने की अपील खारिज कर दी है। राज्यसभा ने इन सांसदों को पिछले सत्र के दौरान सदन में उनके अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा सत्र से निलंबित करने के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रस्ताव को कल मंजूरी दी थी।
श्री नायडू ने कहा कि सांसदों ने अपने अभद्र व्यवहार के लिए खेद नहीं जताया है और इस संबंध में की गई कार्रवाई अंतिम निर्णय है। इसके बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
निलंबित सदस्यों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक सदस्य शामिल हैं। (Abhar Air News)