राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों को संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें छह कांग्रेस के, दो-दो सदस्य तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक सदस्य शामिल हैं।
पिछले मॉनसून सत्र के अंतिम दिन अभद्र व्यवहार के कारण इन्हें निलंबित किया गया है। इन सदस्यों में कांग्रेस की सदस्य फुलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपन बोरा, राजमणि पटेल, सैंयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिनोय विश्वम, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य इलामारम करीम, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री तथा शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई शामिल हैं।
संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान इनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। (Aabhar Air News)