SBI म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में 10 लाख करोड़ रुपये का
मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला फंड हाउस बनकर इतिहास रच दिया। शीर्ष उद्योग
ने महामारी के बाद इक्विटी बूम को कुशलता से नेविगेट किया है और MF
निवेश की बढ़ती जागरूकता को भुनाया है। SBI MF के AUM में तेज वृद्घि को इक्विटी बाजार में तेजी
और म्युचुअल फंड निवेशकों के बढ़ते आधार से बल मिला है। MF AUM में वृद्धि योजनाओं द्वारा आयोजित परिसंपत्तियों में वृद्धि और नए प्रवाह
दोनों पर निर्भर करती है।