यूक्रेन के प्रति अपने विरोध के लिए जाने जाने वाले सरकार के सहयोगी पेलेग्रिनी ने स्लोवाकिया के राष्ट्रपति चुनावों में पश्चिमी समर्थक राजनयिक इवान कोरकोक को हराकर जीत हासिल की। कोरकोक को पूर्व प्रधानमंत्री पेलेग्रिनी के 53% के मुकाबले 47% वोट मिले। चुनाव यूक्रेन संघर्ष पर अलग-अलग राय के इर्द-गिर्द घूमता रहा, जिसमें रूस के आक्रमण ने पेलेग्रिनी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो स्लोवाक राजनीति के भीतर विभाजनकारी विचारों के विपरीत शांति वार्ता की वकालत कर रहा था। श्री पेलेग्रिनी स्लोवाकिया के छठे राष्ट्रपति बन गए हैं जहां देश ने 1993 में चेकोस्लोवाकिया के विभाजन के बाद स्वतंत्रता प्राप्त की थी।