भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड -बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के साथ 26 दिसम्‍बर से शुरू हो रही टेस्‍ट श्रृंखला के लिए 18 सदस्‍यों की भारतीय टीम की घोषणा की है।
यह श्रृंखला आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियनशिप का हिस्‍सा होगी।
बीसीसीआई ने एक वक्‍तव्‍य में बताया कि अखिल भारतीय वरिष्‍ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान नियुक्‍त करने का फैसला किया है। रोहित को एक दिवसीय और टी-ट्वेंटी टीमों का भी कप्‍तान बनाया गया है। विराट कोहली टेस्‍ट टीम के कप्‍तान बने रहेंगे। रविन्‍द्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चहर को चोट की वजह से टीम में नहीं चुना गया है। 
 
दोनों टीमों के बीच टेस्‍ट और एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला 26 दिसम्‍बर से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी। पहला टेस्‍ट मैच 26 दिसम्‍बर से सैंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मैच जोहानेसबर्ग में जबकि तीसरा मैच कैपटाउन में होगा।
 दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एक दिवसीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।                                                                        (Aabhar Air News)