बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के 8 वें दिन बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते। पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लैचलन मैकनील को 9-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि दीपक पुनिया ने 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में जमैका के आरोन जॉनसन को हरा कर कांस्य पदक जीता।
महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की गोडिनेज़ गोंजालेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंशु मलिक को 57 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुयोरोये से 3-7 से हारने पर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को हराकर कांस्य पदक जीता।
लॉन बाउल्स में भारत ने इंग्लैंड को 13-12 से हराकर पुरुषों के फोर्स फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एथलेटिक्स में भारत ने पुरुषों की 4X400 मीटर रिले में 3 मिनट शून्य दशमलव दो पांच सेकेंड का नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। हिमा दास महिलाओं की दो सौ मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। सेमीफाइनल में यह दौड़ उन्होंने 23 दशमलव चार दो सेंकेंड में पूरी की।
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला महिला सिंगल्स क्वार्टरफ़ाइनल में कनाडा की मो झांग को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मनिका बत्रा ने भी महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अचंता शरथ कमल और साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी ने पुरुष डबल्स क्वार्टरफाइनल में टॉम जार्विस और सैम वॉकर पर 3-0 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मिक्सड डबल्स में अचंता शरथ कमल और अकुला श्रीजा ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो पर 3-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने श्रीलंका के डुमिंडु अबेविक्रमा को 21-9, 21-12 से हराया जबकि लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलिया के यिंग जियांग लिन को 21-9, 21-16 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत की भाविनाबेन पटेल महिला सिंगल्स पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंच गई हैं। (Aabhar Air News)