मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र तूफान में बदल गया है और इसके चक्रवात के रूप में तेज होने तथा कल सुबह तक आंध्र प्रदेश-ओडिसा के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने की आशंका है।
पूर्व तट रेलवे ने कल से तीन दिनों तक 95 रेलगाडि़यां रद्द कर दी हैं। पूर्व तट रेलवे ने अपने पोर्टल पर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपायों के तहत विभिन्न स्थानों से चलने वाली और इस क्षेत्र से गुजरने वाली रेलगाडि़यां दो से चार दिसम्बर तक रद्द कर दी गयी है। रेल सदन में पूर्व तट रेलवे का मुख्यालय और विशाखापत्तनम, खुरदा रोड़ और संबलपुर मंडल मुख्यालय में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ चौबीसो घंटे खुले रहेंगे। (Aabhar Air News)