असम में सात जिलों के लगभग 57 हजार लोग बाढ की चपेट में हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाढ का पानी भर जाने से कछार, धेमाजी, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग और दीमाहसाओ के अलावा अन्‍य स्‍थानों पर भी सडक सम्‍पर्क बाधित हुआ है। चार हजार से भी अधिक लोगों ने सरकारी राहत शिविरों में शरण ली है। बाढ़ ग्रस्त जिलों में प्रशासन खाने-पीने की चीजें वितरित कर रहा है।
पूर्वोत्‍तर सीमांत रेलवे ने भारी वर्षा और भूस्‍खलन के कारण लुमडिंग- बदरपुर पर्वतीय खंड में कुछ रेलगाडियों का आवागमन रद्द कर दिया है। राज्‍य में कल भूस्‍खलन से तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। (Aabhar Air News)