उत्‍तर प्रदेश में वाराणसी प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर उस इलाके को सील कर दिया है जहां वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान शिवलिंग पाया गया था। वाराणसी जिला अदालत ने अधिकारियों से मस्जिद परिसर के अंदर वजुखाना क्षेत्र को सील करने को कहा था। अदालत की निगरानी में एक दल ने इस परिसर का वीडियो सर्वेक्षण किया था। अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि कानून और व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी स्‍थानीय पुलिस, सीआरपीएफ और जिला प्रशासन की होगी। एडवोकेट आयुक्‍त सर्वेक्षण रिपोर्ट आज अदालत में पेश करेंगे जिसके बाद इस मामले की वाराणसी की अदालत में सुनवाई होगी। (Aabhar Air News)