असम में सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय प्रशासन ने बाढ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज कर दिये हैं। राज्य के 26 जिलों में बाढ और भू-स्खलन के कारण चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। आठ लोगों की जान गई है। करीब चालीस हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। दीमा-हसाओ, होजाई और बराक घाटी बाढ से सबसे अधिक प्रभावित है। जिला प्रशासन इन इलाकों में खाने-पीने की चीजें वितरित कर रहा है।
इस बीच, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे, दक्षिण असम में फिर से रेल सेवाएं बहाल करने के लिए जोर-शोर से काम कर रहा है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि दीमा-हसाओ जिले में पचास से साठ जगहों पर काफी नुकसान हुआ है। (Aabhar Air News)