केन्‍द्र सरकार ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन शहरी के दूसरे चरण के अंतर्गत स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-एसएस 2023 के 8वें संस्‍करण का शुभारंभ किया है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव मनोज जोशी ने कल नई दिल्‍ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसकी शुरूआत की। इस मिशन को 'कचरे से धन' थीम के साथ तैयार किया गया है।
 
यह सर्वेक्षण 3-आर यानी रिड्यूस, रिसाइकल और रीयूज अर्थात कचरे में कमी लाने, पुनर्चक्रण करने और दोबारा उपयोग में लाने- के सिद्धांत को प्राथमिकता देगा। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण केवल एक मूल्‍यांकन उपकरण के बजाय एक प्रेरक उपकरण के रूप में विकसित हुआ है। इस सर्वेक्षण से जमीनी स्‍तर पर काफी बदलाव हुआ है। इसके अंतर्गत कई शहरों ने गर्व की भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है।
    
मंत्रालय ने कहा है कि कई वर्षों से स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण विश्‍व में सबसे बड़़े शहरी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के रूप में उभरा है। पाया गया है कि जब भी स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण शुरू होता है तो शहरों में कई तरह की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं और सर्वेक्षण के दौरान शहर अधिक स्‍वच्‍छ नज़र आते हैं। इसलिए एसएस-2023 पूर्व निर्धारित तीन चरणों के स्‍थान पर चार चरणों में किया जाएगा। (Aabhar Air News)