कर्नाटक विधान परिषद की चार सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों तथा उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने चारों निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि जनता दल- एस ने उत्तर-पश्चिम स्नातक क्षेत्र को छोड़कर अन्य तीन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इस चुनाव के लिए कुल 49 उम्मीदवार मैदान में हैं। दो लाख 84 हजार 922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना बुधवार को होगी। (Aabhar Air News)