भारतीय जनता पार्टी ने असम में कार्बी आंगलॉंग स्वायत्तशासी परिषद की सभी 26 सीटें जीत ली हैं। पार्टी ने परिषद में अपनी सत्ता बनाये रखी है, 2017 में उसने पिछला चुनाव भी जीता था। कार्बी आंगलॉंग स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। 26 सीटों के लिए 154 उम्मीदवार मैदान में थे और कुल 77 दशमलव नौ छह प्रतिशत वोट डाले गये। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों में नवगठित ऑल पार्टी हिल्स लीडर कांफ्रेंस, ऑटोनॉमस स्टेट डिमांड कमिटी और आम आदमी पार्टी थी।
कार्बी आंगलोंग स्वायत्तशासी परिषद असम में एक स्वायत्त जिला परिषद है जिसका गठन संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत हुआ है। परिषद के प्रशासनिक कार्यक्षेत्र में दो जिले - कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग आते हैं। परिषद का मुख्यालय कार्बी आंगलोंग जिले के दिफू में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी में विश्वास व्यक्त करने के लिए कार्बी ऑंगलॉंग के लोगों को धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी असम की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्बी ऑंगलॉंग स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव परिणाम ऐतिहासिक हैं। उन्होंने इस सफलता में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया। (Aabhar Air News)