जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत 33 लाख 70 हजार लोगों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा 9 लाख 57 हज़ार परिवारों को भी स्वास्थ्य कार्ड मिल चुके हैं। 2020 में इस योजना की शुरूआत से इसके अंतर्गत पंजीकृत 60 हज़ार से अधिक मरीज़ों का 218 अस्‍पतालों में उपचार किया गया है। इस दौरान 55 हजार 993 दावे सौंपे गए। 41 हजार से अधिक दावों का निपटान हो गया है और 38 करोड़ 39 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।   (Aabhar Air News)