पंजाब में सभी उद्योग और व्यापार से जुडे फोरम ने राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार के 2022-23 के प्रस्तावित बजट का कड़ा विरोध किया है। फोरम ने कहा कि ये बजट उद्योगों के विकास के लिए सबसे खराब बजट है। फोरम का मानना है कि सरकार ने बजट में व्यापारी आयोग की घोषणा करके व्यापार और उद्योग जगत को बांटने की कोशिश की है। फोरम ने कहा है कि सरकार ने टैक्‍स खुफिया इकाई के गठन की घोषणा करके व्यापारियों और उद्योगों को डराने की कोशिश की। 
फोरम के अध्यक्ष बदीश जिंदल ने कहा कि इंस्‍पेक्‍टर-राज से मुक्ति दिलाने के नारे के साथ सत्‍ता में आई पार्टी ने अपने पहले ही बजट में इस प्रकार की इकाई का गठन करके राज्य में भ्रष्टाचार देने का काम किया। उन्होंने कहा कि कर-चोरी को रोकने के लिए जीएसटी में पहले से ही विभिन्न ऑनलाइन सत्यापन प्रणालियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह पुराने बजट की पुनरावृत्ति है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। (Aabhar Air News)