बिहार के विभिन्न भागों में बिजली गिरने और वर्षा से संबंधित घटनाओं में 22 लोगों की मृत्यु हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में खेतों में काम कर रहे अधिकतर किसान हैं।
पूर्वी चम्पारण में सबसे ज्यादा छह लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि पश्चिम चम्पारण , अररिया, मुजफ्फरपुर, सारन और बांका जिलों में 16 लोगों की मृत्यु हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। श्री कुमार ने बिजली चमकने के दौरान लोगों से सावधानी बरतने और चौकस रहने का आग्रह किया है।

 (Aabhar Air News)