तेलंगाना के कई इलाकों विशेषकर उत्तरी जिलों में लगातार वर्षा के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जलभराव से कई नाले उफान पर हैं। गोदावरी नदी उफान पर है जबकि भद्राचलम में पानी का स्तर दोपहर 12 बजे तक बढकर 51 दशमलव चार फीट हो गया है। भद्राचलम में चेतावनी संख्या-2 जारी की गई है। तेज वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढने की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी जिलों के कई इलाकों में तेज से बहुत तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। आदिलाबाद, कुमारमभीम, असिफाबाद, मंचेरियाल निर्मन, निजामाबाद, गजितियाल और भूपालपल्ली जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि राजना, सिरसिला, करीमनगर, पेद्दापल्ली, मुलूगू, भद्राद्री, कोठागुड्डेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यपेट, हनमाकोना और कुछ अन्य जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य सरकार ने पूरे प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है। आवश्यकता पडने पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और वायु सेना की टीमों को तैयार रखा गया है। एहतियात तौर पर शिक्षण संस्थानों में भी अवकाश की घोषणा की गई है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पिछले तीन दिनों से बहुत तेज बारिश हो रही है। प्रशासन ने एहतियाती तौर पर अगले तीन दिनों के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।
नागपुर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले 72 घंटों के लिए गढ़चिरौली में मूसलाधार बारिश होगी। जिला प्रशासन ने कल जारी एक आदेश में कहा कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी निजी कार्यालय, प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी।
मराठवाड़ा के नांदेड़ में तेज वर्षा से किसानों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा है। नांदेड़ के सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलीकर ने प्रभावित किसानों को शत-प्रतिशत आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। मूसलाधार बारिश से नांदेड़ और अर्धपुर में नदियों में बाढ़ आ गई है।नासिक में भी विभिन्न बांधों में जल स्तर बढ़ गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बात कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री को राज्य के कुछ हिस्सों में तेज वर्षा और बाढ की स्थिति से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के अतिरिक्त टीमों को भेजने सहित हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य और दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश हुई।
स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार गुजरात क्षेत्र में मानसून सक्रिय है। दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के दूर-दराज के इलाकों में मूसलाधार वर्षा हुई। सूरत, डांग, आणंद, तापी, छोटा उदयपुर, नर्मदा, वडोदरा और केन्द्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के दूर-दराज इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दक्षिण और मध्य गुजरात में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। छोटा उदयपुर जिले के बोदिली गांव लगातार बारिश और बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। यहां से अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है। तेज वर्षा के कारण वलसाड, नवसारी और छोटा उदयपुर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं।