प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को गिरफ्तार किया है। निदेशालय को जानकारी मिली थी कि संजय पांडे से जुड़ी एक फर्म ने कथित तौर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 91 अधिकारियों के फोन टैप किए थे।
 
संजय पांडे ने मार्च 2001 में आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी शुरू की थी जिसने कथित तौर पर प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण तथा रवि नारायण के निर्देश पर एन.एस.ई. का सुरक्षा ऑडिट किया था। इसी दौरान को-लोकेशन में गड़बड़ी सामने आयी।
     
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त, एन.एस.ई. की चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण के खिलाफ सोमवार को अवैध फोन टैपिंग तथा को-लोकेशन घोटाला मामले में दो अन्‍य मामले दर्ज किए गए। इनमें से एक मामला प्रवर्तन निदेशालय ने जबकि दूसरा सीबीआई ने दर्ज किया। (Aabhar Air News)