बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में कल भारत ने चार पदक अपने नाम किए। महिला लॉन बॉल्स में इतिहास रचते हुए नयनमोनी सैकिया, पिक्‍की, लवली चौबे और रूपारानी टिर्की की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर स्‍वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार स्‍वर्ण पदक जीता है। इसके बाद टेबल टेनिस में भारत को सुनहरी जीत हासिल हुई, जब साथियान ज्ञानशेखरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की टीम ने सिंगापुर को मात देकर एक और स्‍वर्ण पदक दिलाया।
     
भारोत्‍तलन में विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम वर्ग कुल 346 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता। कल का दिन समाप्‍त होते-होते भारत को एक और रजत पदक मिला, जब बैडमिंटन के फाइनल में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विजेताओं को बधाई दी है। कल एथेलेटिक्‍स के मुकाबले भी शुरू हुए। पुरुषों की लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर और मोहम्‍मद अनीस याहिया ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया। महिलाओं की शॉट पुट में मनप्रीत कौर ने भी फाइनल में जगह बना ली है। आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तैराकी में कुशाग्र रावत और अद्वैत पेज ने पुरूषों की 15 सौ मीटर फ्री स्‍टाइल के लिए भी क्‍वालीफाई कर लिया है। वहीं महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड में दूती चंद अपनी हीट में चौथे स्‍थान पर रही और क्‍वालीफाई नहीं कर सकी। आज महिला भारोत्‍तोल के 87 किलोग्राम में पूर्णिमा पांडे और पुरुषों के 109 किलोग्राम में कुलदीप सिंह और लवप्रीत सिंह अपनी चुनौती पेश करेंगे। वहीं लॉन बाल्‍स में महिला ट्रिपल, डबल्‍स और पुरुष सिंगल्‍स और पुरुष टीम के मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट में आज भारतीय टीम का मुकाबला बारबाडोस से होगा। हॉकी में आज भारतीय पुरुष और महिला टीमें कनाडा के साथ खेलेंगी। मुक्‍केबाजी में निकहत जरीन, लवलीना बोर्गोहेन और नीतू अपने-अपने वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। वहीं पुरुषों के क्‍वार्टर फाइनल में आशीष कुमार और हसमुद्दीन मोहम्‍मद अपना दमखम दिखाएंगे। स्‍क्‍वाश में मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में जोशना चिनप्‍पा और हरिन्‍दर सिंह की जोड़ी श्रीलंका से मुकाबला करेंगी। जूडो में 78 किलोग्राम के क्‍वार्टर फाइनल में तुलिका मान और पुरुषों के सौ किलो के अंतिम 16 में दीपक देसवाल हिस्‍सा लेंगे। पदक तालिका में भारत पांच स्‍वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्‍य पदक सहित तेरह पदक लेकर छठे स्‍थान पर है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया 42 स्‍वर्ण के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।  (Aabhar Air News)