जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के पास तोफ गांव में पाकिस्‍तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारुद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया है कि ड्रोन से गोला-बारूद और हथियार गिराए जाने के एक अन्‍य मामले में अरनिया थाने में इस वर्ष 24 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था। जम्‍मू के एक अभियुक्‍त ने बताया था कि पाकिस्‍तान का एक कैदी मोहम्‍मद अली हुसैन उर्फ कासिम इस मामले में शामिल रहा है। वह लश्‍कर-ए-तैयबा और अलबद्र आतंकी गुट से प्रमुख रूप से जुड़ा है।
   
पुलिस ने बताया है कि अली हुसैन ने पूछताछ के दौरान अरनिया में हथियार गिराए जाने में अपनी भूमिका स्‍वीकार की थी और उन दो स्‍थानों के बारे में बताया था जहां ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखे गए थे। बाद में, पुलिस को अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के पास फालियां मंडल के तोफ गांव से हथियार, गोला-बारूद और विस्‍फोटकों के पैकेट मिले। पैकेट में एक ए के राइफल, मैगजीन, 40 राउंड कारतूस, एक स्‍टार पिस्‍तौल और चीन में बने हथगोले बरामद हुए हैं।  (Aabha Air News)