छत्‍तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कल सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित 5 कट्टर माओवादी मारे गए। तेलंगाना की ग्रे हाउंड फोर्स, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल तथा बीजापुर जिला रिज़र्व गार्ड की टीम जब कल सुबह इल्‍मडी इलाके में संयुक्‍त अभियान चला रही थी तब माओवादियों ने सिमालडोडी गांव के निकट सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह इलाका तेलंगाना के मुलुगु जिले में छत्‍तीसगढ़ सीमा के निकट है। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद एक महिला सहित चार माओवादियों के शव बरामद किए गए। आकाशवाणी से बातचीत में मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक संगराम सिंह गणपत पाटिल ने बताया कि इस मुठभेड़ में ग्रे हाउंड फोर्स का एक जवान घायल हो गया। उसे हैदराबाद में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
   
एक अन्‍य मुठभेड़ में छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में काटेकल्‍याण इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई।   (Aabhar Air News)