केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी.बी.आई. आज दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगा। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज 11 बजे सी.बी.आई. के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में हाजिर होंगे। जांच एजेंसी ने उन्हें राजधानी की आबकारी नीति के निर्माण और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले श्री सिसोदिया के आवास और कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इंडोस्पेरिट के मालिक समीर महेन्द्रु, बड्डी-(BUDDI) रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मुथा गोतम सहित कई लोगों से इस मामले में सी.बी.आई. पूछताछ कर चुकी है। घोटाले के संबंध में आप नेता विजय नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं को देखते हुए सी.बी.आई. जांच की सिफारिश की थी। 17 नवम्बर 2021 को लागू हुई यह नीति दिल्ली सरकार ने जुलाई 2022 में वापस ले ली थी। (Aabhar Air News)