असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंता बिस्व सरमा ने हथियार छोडकर मुख्यधारा में शामिल होने वाले छह गुटों के तीन सौ 18 उग्रवादियों को आज गुवाहाटी में डेढ-डेढ लाख रूपये के चैक सौंपे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उल्फा से भी अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार की शांति पहल में शामिल हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के 24 जिलों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम हटाया जा चुका है और जल्द ही शेष स्थानों में भी इसे हटा लिया जायेगा। श्री सरमा ने कहा कि राज्य सरकार गुमराह युवकों को सही मार्ग दिखा रही है और उम्मीद है कि वे मजबूत असम बनाने की दिशा में पूरी शक्ति और ऊर्जा के साथ सहयोग करेंगे।*(Aabhar Air News)