भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के चुनाव प्रचार के लिए आज गुजरात पहुंचेंगे। वे आज शाम वलसाड में चुनावी रैली करेंगे। राज्य के विभिन्न स्थानों में आठ जनसभाओं को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है।

इस बीच निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चार सौ तीन नामांकन खारिज कर दिए हैं और एक हजार एक सौ बारह नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया है। दूसरे चरण के लिए कुल एक हजार पांच सौ पंद्रह नामांकन भरे गए थे। इस चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।

पहले चरण के चुनाव में कुल सात सौ 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 70 महिला और 339 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

(Aabhar Air News)