गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए, नामांकन वापसी के बाद, आठ सौ 33 प्रत्‍याशी मैदान में रह गए हैं। दूसरे चरण के लिए मतदान पांच दिसम्‍बर को होगा। इस बीच पहले चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्‍न दलों के स्‍टार प्रचारक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं। पहले चरण में सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और दक्षिण गुजरात की नवासी सीटों पर एक दिसम्‍बर को मतदान होगा।


वरिष्‍ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल गुजरात का तीन दिन का दौरा संपन्‍न किया। कल उन्‍होंने सुरेन्‍द्र नगर, जम्‍बुसर और नवसारी में जनसभाओं को संबोधित किया।  गृहमंत्री अमित शाह ने कल कच्‍छ और सौराष्‍ट्र क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत और राजकोट में चुनावी रैलियां कीं। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अमरेली में प्रचार किया जबकि पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने वलसाड जिले में रोड शो किया। (Aabhar Air News)