नागालैंड में हॉर्नबिल उत्‍सव आज से नागा हेरीटेज विलेज, किसमा में शुरू होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम चार बजे त्‍योहारों के त्‍यौहार नाम से प्रसिद्ध हॉर्नबिल उत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। नागालैंड के राज्‍यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी उत्‍सव के मुख्‍य मेजबान है और मुख्‍यमंत्री नेफ्यू रियो कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे है। उत्‍सव के शुभारंभ के बाद ये है नागालैंड शीर्षक से सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होगा। भारत के आज जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करने के अवसर पर नागा विरासत गांव किसामा में जी-20 का प्रतीक चिन्‍ह् भी प्रदर्शित किया गया है। जी-20 प्रतीक चिन्‍ह् सभी प्रचार सामग्रियों में भी शामिल किया गया है। हॉर्नबिल उत्‍सव में नागा जाति की समृद्ध और जीवंत संस्‍कृति तथा सांस्‍कृतिक विरासत की विविधता और भव्‍यता को दर्शाया जाता है। इस महोत्‍सव का नाम हॉर्नबिल पक्षी के नाम पर रखा गया है। जिसे सतर्कता और भव्‍यता के लिए जाना जाता है। नागालैंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने वाला यह उत्‍सव 10 दिसंबर तक चलेगा। (Aabhar Air News)